CG बजट सत्र 2025: आज होने वाली चर्चा में विपक्ष का शामिल होने से इंकार, खाद्य- महिला और बाल विकास से जुड़े मुद्दों पर होनी है वार्ता

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन है। आज के सत्र में खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े सवालों पर मंत्रियों से जवाब मांगा जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे, वहीं डिप्टी सीएम नगरीय निकायों के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सदन में महत्वपूर्ण पत्रों को सदन के पटल पर रखेंगे। वहीं डिप्टी सीएम नगरीय निकायों से जुड़े मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।
वित्त मंत्री की अनुपस्थित पर विपक्ष का वॉकआउट, कार्यवाही स्थगित
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। कल 3 मार्च को पेश किए गए बजट को लेकर आज चर्चा होनी है। आय व्यय पर सामान्य चर्चा होनी है। इस बीच इस चर्चा में भाग लेने से इनकार कर दिया। विपक्ष ने सदन में कहा कि वित्त मंत्री सदन में नहीं हैं, उनके अनुपस्थित रहने पर चर्चा कैसे होगी। पहले सदन में बुलाने की मांग की। इसके बाद विपक्ष ने चर्चा करने की बात कही। इससे नाराज होकर विपक्षी नेता एक साथ सदन से वॉकआउट कर गए। इसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
जल संसाधन मंत्री का ध्यान
विधायक लखेश्वर आज जल संसाधन मंत्री का ध्यान जल संसाधन से जुड़े मुद्दों की ओर आकर्षित करेंगे। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 27 प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जो विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर आधारित होंगे।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर चर्चा
आज के सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर भी सामान्य चर्चा होगी। इस चर्चा में विधायक बजट के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह सत्र राज्य के विकास और प्रशासनिक मुद्दों पर गहन चर्चा के लिए मंच प्रदान कर रहा है। आज का दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और निर्णय के लिए भी तैयार है।