अजिंक्य रहाणे का बयान, बल्लेबाजों की नाकामी के कारण कोलकाता को मिली 8 विकेट से हार
Ajinkya Rahane: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने इस मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों का प्रदर्शन सामूहिक रूप से निराशाजनक रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 16.2 ओवर में मात्र 116 रन पर सिमट गई। किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए KKR के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं दिया।
मुंबई इंडियंस का दमदार प्रदर्शन
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई के बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और कोलकाता के गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। मुंबई ने सिर्फ 2 विकेट खोकर अपनी पहली जीत जीत दर्ज करते हुए पाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई KKR
मैच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और इस पर 180-190 रन बनने चाहिए थे। रहाणे ने आगे कहा कि जब आप उछाल वाली पिच पर खेलते हैं, तो आपको उसके अनुकूल बल्लेबाजी करनी होती है। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम को तेजी से सीखने की जरूरत है।
पावरप्ले में चार विकेट खोना था मुश्किल
KKR के कप्तान ने अपने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जीत के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं होने के कारण वे मुंबई के बल्लेबाजों को दबाव में नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि हमारे विकेट लगातार गिरते रहे। पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल हो जाता है। अगर कोई बल्लेबाज अंत तक टिकता, तो स्थिति अलग हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
KKR की अगले मैच में SRH से भिड़ंत
मुंबई के गढ़ में मिली करारी शिकस्त के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है, क्योंकि टूर्नामेंट अभी शुरुआती दौर में है और उन्हें आगे कई अहम मुकाबले खेलने हैं। अब देखना होगा कि टीम अगली भिड़ंत में किस तरह से वापसी करती है। कोलकाता अपने अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। ये मुकाबला 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।