इंदौर-दाहोद रेल लाइन पर अलग-अलग चरणों में चल रहा है काम, जल्द मिलेगी सुविधा

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर-दाहोद रेल लाइन पर अलग-अलग चरणों में काम चल रहा है। कई जगहों पर काम ने गति पकड़ ली है। टेढ़ी और पीथमपुर के बीच जब मालगाड़ी के रूप में इंजन दौड़ना शुरू हुआ तो लोग खुशी से झूम उठे। सभी को लगने लगा कि रेलवे कोई ट्रायल कर रहा है। दरअसल, अहम प्रोजेक्ट में इंदौर से टेढ़ी के बीच ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है।
रेलवे स्टेशन के साथ हाईवे पर भी चल रहा काम
शहर में रेलवे के दो बड़े प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। इनमें नौगांव क्षेत्र में आधुनिक रेलवे स्टेशन और इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज शामिल है। जानकारी के मुताबिक धार रेलवे स्टेशन पर दो मंजिला बिल्डिंग के साथ वेटिंग हॉल का 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा 660 मीटर ट्रैक भी बनाया जा रहा है। इस पर रेल लाओ महासभा के पूर्व प्रवक्ता डॉ. दीपक नाहर ने बताया कि लुधियाना का इंजन साबरमती से मंगाई गई दर्जनों पटरियों को मालगाड़ी में लेकर टीही से सुरंग की ओर दौड़ा, जो रविवार को पहुंच गई। करीब छह किमी क्षेत्र में पटरी बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी पर रखी पटरियों को उतारकर पटरी पर रख दिया गया। इसमें 25 से अधिक कर्मचारी और मजदूर लगे रहे। सूत्रों की मानें तो पीथमपुर के पास सुरंग में साढ़े तीन किमी में पटरी बिछाने का काम चल रहा है। यह काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है और बाकी 30 फीसदी हिस्से में चल रहा है। सुरंग का काम पूरा होने के बाद पटरी बिछाई जाएगी। रेलवे इस प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा करने का दावा कर रहा है। हालांकि जिस गति से यह काम चल रहा है, उसमें और समय लगने की संभावना है। रेलवे द्वारा बनाए जा रहे ओवर ब्रिज, मिट्टी का काम और अन्य कामों ने रफ्तार पकड़ ली है।
इस तरह चल रहा है काम
पीथमपुर से धार के बीच कई जगहों पर मिट्टी का काम और पटरी बिछाने का काम चल रहा है। स्लीपर बिछाने के बाद पटरी बिछाई जाती है। यह पटरी पुरानी होती है, जिसे रेलवे बिछाता है। काम पूरा होने के बाद तय समय पर एक मीटर लंबी पटरी बिछाई जाती है। रेलवे ने टीही से पीथमपुर के बीच काम शुरू कर दिया है। तीन किलोमीटर क्षेत्र में पटरी बदलने का काम शुरू हो गया है।