प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंच गए हैं. बैंकॉक में थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री प्रसर्ट जंतररुआंगटों और उनके शीर्ष अधिकारियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रवासी भारतीयों के बीच अपने पीएम को देखने के लिए गजब का उत्साह देखा गया. सभी मोदी-मोदी के जोर-जोर से नारे लगाते हुए दिखाई दिए. भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम के स्वागत में वंदे मातरम और भारत माता की जय के भी नारे लगाए.

उनके स्वागत में कई रंगारंग कार्यक्रम की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें गुजरात का फेमस गरबा नृत्य भी शामिल रहा. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों के किनारे दिखाई दिए. महिलाओं ने खुश होकर पीएम मोदी हाथ मिलाया और उनके प्रति आभार जताया. पीएम मोदी का प्रवासी भारतीयों से बातचीत का भी एक कार्यक्रम तय है. लोगों के हाथों भारतीय तिरंगा भी दिखाई दे रहा था.

भारत-थाईलैंड संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बैंकॉक पहुंच गया हूं. आगामी आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने तथा भारत और थाईलैंड के बीच सहयोग के बंधन को मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं. पीएम मोदी यहां 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में 4 अप्रैल को भाग लेंगे. आज वो उस होटल में पहुंचे, जहां पर आज वो ठहरेंगे.

पीएम मोदी आज से तीन दिनों के विदेश दौरे पर हैं. थाईलैंड की यात्रा के बाद वो श्रीलंका दौरे पर भी जाएंगे. पीएम मोदी की ये तीसरी थाईलैंड यात्रा है.

थाई रामायण की हुई प्रस्तुति
पीएम मोदी के स्वागत में थाई रामायण को प्रस्तुत किया गया. थाई संस्करण को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में से एक, रामकियेन ने कहा कि आज, हमें बहुत खुशी है कि हम प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के सामने रामायण और रामकियेन तथा थाई शास्त्रीय और भरतनाट्यम दोनों का संयोजन प्रस्तुत किया.