वाहन और मकान सहित सभी भत्ते दोगुने हुए - मप्र कर्मचारी को मिलेंगे 7वां वेतनमान के फायदे

भोपाल: 2016 में सातवें वेतनमान के लागू होने के नौ साल बाद मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को अब बढ़ी हुई दरों पर परिवहन और मकान किराया भत्ता (हाउस रेंट अलाउंस/HRA) मिलेगा। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के हिसाब से भत्ते बढ़ाए हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भले ही आठवें वेतनमान के गठन की घोषणा हो गई हो, लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक कर्मचारियों को छठे वेतनमान के हिसाब से भत्ते दिए जा रहे थे।