क्या आप रोज लिपस्टिक लगाते हैं? जानिए इससे जुड़ी सेहत की 5 समस्याएं
लिपस्टिक लगाना आज हर महिला की मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे ऑफिस जाना हो, कोई पार्टी अटेंड करनी हो या सिर्फ अपने लुक को निखारना हो- लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोज लिपस्टिक लगाने की आदत धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है? जी हां! चटकीली और चमकदार लिपस्टिक में कई हानिकारक केमिकल होते हैं, जो न सिर्फ आपके होंठों बल्कि पूरे शरीर पर बुरा असर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं रोज लिपस्टिक लगाने के 5 गंभीर नुकसान , जिनसे आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
लिपस्टिक में मौजूद लेड
ज्यादातर लिपस्टिक में लेड नामक हानिकारक धातु होती है, जो धीरे-धीरे शरीर में जमा होकर हॉर्मोनल इंबैलेंस, प्रजनन संबंधी समस्याएं और दिमागी विकास में बाधा डाल सकती है। बार-बार लिपस्टिक लगाने से यह केमिकल शरीर में जाने लगता है, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
होंठ हो सकते हैं काले और रूखे
लिपस्टिक में मौजूद केमिकल और प्रिजर्वेटिव्स होंठों की नमी छीन सकते हैं, जिससे होंठ धीरे-धीरे रूखे, फटे और काले पड़ने लगते हैं। अगर आप रोजाना लिपस्टिक लगाती हैं, तो समय के साथ आपके होंठ नेचुरल गुलाबीपन खो सकते हैं।
शरीर में जमा हो सकते हैं टॉक्सिन्स
लिपस्टिक में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जैसे पैराबेन्स, कैडमियम और क्रोमियम, जो शरीर में धीमा जहर घोल सकते हैं। ये तत्व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म देने की क्षमता रखते हैं। लगातार लिपस्टिक के संपर्क में आने से ये टॉक्सिन्स शरीर में जमा हो सकते हैं।
एलर्जी और स्किन इन्फेक्शन का खतरा
कुछ लोगों को लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स से एलर्जी, खुजली और होंठों पर जलन की समस्या हो सकती है। खासतौर पर अगर आप सस्ती या लोकल लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह स्किन इन्फेक्शन का कारण भी बन सकती है।
डाइजेशन पर पड़ सकता है बुरा असर
आपने कभी सोचा है कि जब आप लिपस्टिक लगाती हैं, तो दिनभर में यह धीरे-धीरे आपके शरीर के अंदर भी जाती है? खाने-पीने के दौरान लिपस्टिक के हानिकारक केमिकल्स शरीर में पहुंचकर लिवर और पेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है।
कैसे करें साइड इफेक्ट्स से बचाव?
ऑर्गेनिक और हर्बल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाम या कोकोनट ऑयल लगाएं।
सोने से पहले लिपस्टिक पूरी तरह साफ करें ताकि केमिकल्स होंठों पर न रहें।
रोज लिपस्टिक लगाने से बचें और कभी-कभी नेचुरल लुक अपनाएं।