शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार (03 अप्रैल) को वक्फ बिल को लेकर फिर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान संसद में ऐसे भाषण दिए गए जिससे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना भी शर्मिंदा हो जाएं। उन्होंने कहा कि कल यह बिल किरण रिजिजू ने पेश किया था जिन्होंने बीफ पर बयान दिया था। 

हालांकि उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि वक्फ संशोधन बिल में कुछ बदलाव अच्छे भी हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दिखाने के दांत अलग और खाने के अलग हैं। हमने अनुच्छेद 370 का समर्थन किया था। सरकार यह भी बताए कि वह कश्मीरी पंडितों को उनकी जगह वापस देगी या नहीं। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसे मुसलमान नापसंद हैं तो वह अपने झंडे से हरा रंग हटा ले।