18 साल बाद, अनुराग बसु अपनी 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' के सीक्वल ‘मेट्रो इन दिनो’ के साथ वापस आ गए हैं. इसकी प्रीक्वल काफी सक्सेसफुल रही थी. इसके चलते फैंस इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी लेकिन इसने वीकेंड पर धमाल मचा दिया है और अच्छी कमाई कर ली है.

‘मेट्रो इन दिनो’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
शुक्रवार (4 जुलाई) को रिलीज़ हुई बॉलीवुड की म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा ‘मेट्रो इन दिनो’ को क्रिटिक्स से ज़्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिला है. हालांकि पहले दिन, फ़िल्म ने धीमी शुरुआत दर्ज की, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने वीकेंड पर तेजी दिखाई और अच्छी कमाई कर ली है. ‘मेट्रो इन दिनो’ के कलेक्शन कि बात करें तो ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक ‘मेट्रो इन दिनो’ ने रिलीज के पहले दिन 4.05 करोड़ का कलेक्शन किया था.

दूसरे दिन फिल्म ने 71 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखाते हुए 6.85 करोड़ की कमाई की.

यानी दो दिनों में फिल्म ने 10.86 करोड़ का कलेक्शन कर लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेट्रो इन दिनो’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 7.25 करोड़ कमाए हैं.

इसी के साथ इस फिल्म की 3 दिनों की कुल कमाई अब 16.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘मेट्रो इन दिनों’ ने तोड़ा ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का रिकॉर्ड
लाइफ इन ए मेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर अपने लाइफटाइम कलेक्शन में कुल 15.63 करोड़ की कमाई की था. जबकि महज तीन दिन में मेट्रो इन दिन ने 16 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ मेट्रो इन दिनों ने अपनी प्रीक्वल को मात दे दी है.

क्या अपनी बजट वसूल पाएगी ‘मेट्रो इन दिनों’
इसी के साथ बता दें कि इस फिल्म की लागत 85 करोड़ बताई जा रही है. फिल्म ने तीन दिन में 16 करोड़ ही कमाए हैं. ऐसे में अपने बजट को वसूलने के लिए इसे वीकडेज में अच्छा परफॉर्म करना होगा. क्योंकि 25 जुलाई को सन ऑफर सरदार 2 भी रिलीज हो रही है. इसके अलावा परम सुंदरी और मालिक भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इतनी फिल्मों के साथ मुकाबला करते हुए देखने वाली बात होगी कि ‘मेट्रो इन दिनों’ अपनी लागत निकाल पाती है या नहीं,

‘मेट्रो इन दिनों’ स्टार कास्ट
बता दे कि ‘मेट्रो इन दिनों’ मल्टी स्टारर फिल्म है. जिसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है.