अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जो सच्ची कहानी और सोशल मुद्दों को बड़ी सरलता और समझदारी के साथ पर्दे पर उतारते हैं। वह अब तक रुस्तम से लेकर स्पेशल 26, बेल बॉटम, एयरलिफ्ट, केसरी सहित फिल्मों के माध्यम से रियल कहानियां ऑडियंस तक पहुंचा चुके हैं। अब सुपरस्टार खिलाड़ी कुमार ने एक और सच्ची घटना की कहानी लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है। 

अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में भी वह 13 अप्रैल 1919 में हुए 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' की झकझोर देने वाली कहानी लोगों तक पहुंचाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से अब तक अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे का पहला लुक सामने आ चुका है। अब केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर को लेकर भी डिटेल्स सामने आ गई है। कब रिलीज होगा इस रियल लाइफ बेस्ड फिल्म का ट्रेलर और क्या है 1650 गोलियों का राज.

24 मार्च को अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया था, जिसमें चेतावनी के साथ ही उन्होंने शुरुआत में बता दिया था कि ये दृश्य देखना दर्शकों के लिए मुश्किल है। इसके बाद छोटे से टीजर में  1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के अंदर से हिला देने वाले कई मंजर दिखाए गए हैं। अब टीजर के बाद फिल्म के सेकंड लीड अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर डिटेल शेयर कर दी है। 

आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चारों सितारों के लुक का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "1650 गोलियां, 10 मिनट और सबके खिलाफ एक आदमी की मजबूत दहाड़"। उस जर्नी के साक्षी बनें, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर कल यानी 3 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रहा है। 

इस साहसी वकील की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार
केसरी में अक्षय कुमार ने वीर सैनिक का किरदार अदा किया था। अब इस फिल्म के 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में सी. शंकरन नायर की भूमिका अदा की है, जिन्होंने उस समय  ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी और सच उजागर करने की कोशिश की थी। 

इसके अलावा आर माधवन फिल्म में नेविल मैकिन्ले की भूमिका में दिखाई दिए, जो ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील हैं। वह फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे। अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल के रोल में दिखेंगी, जो एक युवा वकील हैं। केसरी चैप्टर 2 इस महीने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।