पुंछ जेल में बंदियों के बीच खूनी संघर्ष, एक कैदी गंभीर रूप से जख्मी

पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. मारपीट के दौरान कश्मीर का एक कैदी नजीर अहेमद गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पुंछ लाया गया. जहां पर उस का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बतायी है.
क्यों हुई मारपीटः मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की है. पुंछ जिला जेल में उस समय तनाव उतपन्न गया जब कैदियों के बीच किसी मामले को लेकर कहा सुनी शुरू हो गई. बाद में यह विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया. कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान जेल में अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में कैदी एक दूसरे से मारपीट कर रहे थे. वहीं कुछ कैदी, छुपकर बैठे थे.
सुरक्षा बलों ने बल प्रयोग कियाः मारपीट की सूचना जेल अधिकारियों को मिली. तुरंत मौके पर पहुंचे. सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने और हिंसा को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया. दोनों पक्षों को अलग किया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने हलका बल का प्रयोग किया. कैदियों को सुरक्षित किया गया. हालांकि, इस दौरान मारपीट के कारण कुछ कैदी घायल हो गये थे.
जेल के बाहर सुरक्षा दुरुस्तः मारपीट के दौरान एक कैदी गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत इलाज के लिए राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद हालत पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस को जेल परिसर और जेल के बहार बड़ी संख्या में तैनात किया गया. इस घटना पर जेल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गयी.
घटना की जांच शुरूः जेल सूत्रों के अनुसार जेल में हुई मारपीट के कारणों का पता लगाने के लिए एक आंतरिक जांच शुरू कर दी गयी. कोई सुरक्षा चूक तो नहीं हुई है. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्थिति का आकलन करने के लिए जेल का दौरा किया. राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद शफीक ने कहा कि कैदी का इलाज चल रहा है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर है.