अलीगढ़ । थाना गोंडा के गांव पीपली खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने गांव निवासी एक फौजी और उसकी पत्नी पर जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि पति-पत्नी ने दानपत्र की गई जमीन जालसाजी से उसे बेच दी है। पीपली खुर्द गांव निवासी ज्ञान सिंह के अनुसार फौजी रोहिताश से छह बीघा जमीन का बैनामा 18 अगस्त 2021 को कराया था। तभी से वह खेतों को जोत-बो रहा है। बाद में पता चला कि जिस जमीन का बैनामा उन्होंने कराया है उसे रोहिताश अपनी पत्नी के नाम 11 फरवरी 2020 को दानपत्र कर चुका है। फौजी के पास उनका डेबिट कार्ड है, इससे फौजी ढाई लाख रुपये निकाल चुका है। उन्होंने पति-पत्नी पर षड़यंत्र कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। कहा कि तीन नवंबर को वह अपने खेत में बुवाई करने पहुंचे तो आरोपी ने दंपती ने गाली-गलौज करते हुए पीटा।