तमिल-मलयाली फैंस को जान्हवी कपूर ने दी विशु और पुथांडु की शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंडियन ड्रेस में अपनी दो बोहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हीं तस्वीरों के साथ जान्हवी ने अपने फैंस को विशु और पुथांडु की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही एक लंबा नोट भी लिखा है।
जान्हवी कपूर का इंस्टाग्राम पोस्ट
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पहली तस्वीर में जान्हवी ट्रेडिश्नल साउथ इंडियन साड़ी में हैवी गोल्ड ज्वैलरी में सेल्फी लेजी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में 'परम सुंदरी' अभिनेत्री लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
जान्हवी कपूर का खास नोट
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''विशु और पुथांडु की शुभकामनाएं। मेरे मलयाली और तमिल परिवार, मुझे उम्मीद है कि आपका आने वाला साल प्यार, समृद्धि और खुशी से भरा होगा। आप लोगों ने हमेशा मुझे बहुत प्यार और प्रोत्साहन दिया है और मुझे अपना हिस्सा होने का एहसास कराया है- और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।''
जान्हवी ने दिया फैंस का धन्यवाद
जान्हवी ने आगे लिखा, '' अगर मैं कम से कम आपकी मीठी मीठी भाषा में बात करने की कोशिश नहीं करती तो मैं उस विशेषाधिकार के लायक महसूस नहीं करती। तो यह मेरा प्रयास है। प्लीज मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ करें। मैं अभी भी सीख रहा हूं, लेकिन जल्द ही वहां पहुंच जाऊंगी मैं वादा करती हूं। मेरे मलयालम और तमिल ट्यूटर्स को खास धन्यवाद....परमसुंदरी।'' जान्हवी की इस पोस्ट पर उनकी बहन खुशी कपूर ने कमेंट किया। खुशी ने लिखा, 'OMG ब्यूटी'
जान्हवी का वर्कफ्रंट
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा 'पेद्दी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 'परम सुंदरी' में जान्हवी की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएगी। वहीं, फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जान्हवी की जोड़ी वरुण धवन के साथ नजर आएगी। इन दोनों के अलावा जान्हवी 'पेद्दी' में राम चरण के साथ नजर आएंगी।