चहल-धनश्री के तलाक पर वकील का बयान, झूठी खबरों का किया विरोध
युजवेंद्र चहल: टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के रिश्ते में दरार आ चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के तलाक का केस कोर्ट में चल रहे है. वे दोनों सहमति से तलाक ले रहे हैं. इस मामले पर धनश्री की वकील का रिएक्शन आया है. चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी. लेकिन अब कुछ ही सालों में रिश्ता टूटकर बिखर गया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं.
चहल और धनश्री के तलाक को लेकर कई अफवाह सामने आयीं. इनमें से एक ये थी कि चहल ने धनश्री को 60 करोड़ रुपए केस सेटल करने के लिए दिए हैं. लेकिन वकील ने इसे झूठा करार दिया है. बता दें कि युजवेंद्र चहल जल्द ही आईपीएल की तैयारी शुरू करेंगे. वे पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. चहल ने पंजाब के कई प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. धनश्री ने काफी वक्त पहले चहल के नाम को अपने नाम से हटा दिया था. लेकिन उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया से फोटो डिलीट नहीं की है. जबकि चहल कई तस्वीरें हटा चुके हैं.